एससी-एसटी एक्ट पर बढ़ा टकराव
मुंबई। एससी – एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर सरकार और इसमें बदलाव के विरोधियों के बीच टकराव बढ़ गया है। इसके खिलाफ सोमवार को मध्य प्रदेश स्थित ग्वालियर में सवर्णों ने बड़ी रैली का आयोजन किया है। फ़िल्म निर्देशक और सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सारस्वत मुंबई से इस आयोजन में विशेषरूप से सहभागी होंगे। सारस्वत ने कहा है कि वे अनुसूचित जातियों और जनजातियों पर होने वाले अत्याचार का विरोध करते हैं लेकिन इस कानून के दुरुपयोग को रोकने के उपाय भी किए जाने चाहिए।साथ एससी-एसटी एक्ट में किसी भी तरह के बदलाव का विरोध करते हैं। सारस्वत के अनुसार आयोजन में करनी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे।
सारस्वत ने कहा कि ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित ‘स्वाभिमान सम्मेलन’ में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे जिसमें सवर्ण समाज के साथ ही ओबीसी समुदाय का बहुत बड़ा तबका उपस्थित रहेगा। सामाजिक मुद्दों और अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाने वाले सारस्वत ने बताया कि उक्त सम्मेलन में कथा वाचक हरिओम शास्त्र और करनी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी शामिल रहेंगे।