Tuesday, May 18, 2010

बॉलीवुड के लिए बाजार खोलेगी 'काइट्स'

ऋतिक रोशन और मेक्सिको की अभिनेत्री बारबरा मोरी के अभिनय वाली काइट्स शुक्रवार को उत्तर अमेरिका के 200 थियेटरों सहित दुनियाभर के 2,000 थियेटरों में प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म भारतीय फिल्मों के लिए वैश्विक बाजार उपलब्ध करा सकती है।
'काइट्स' के निर्माता राकेश रोशन ने न्यूयार्क से फोन पर साक्षात्कार में कहा, "यदि हमने जितना सोचा है 'काइट्स' उसका पांच प्रतिशत भी व्यवसाय करती है तो न केवल मेरे और मेरी फिल्म के लिए बल्कि भारत के कई युवा फिल्मकारों के लिए नए द्वार खुलेंगे।"